BPSC BHO Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

BPSC BHO Recruitment 2024
X
BPSC BHO Recruitment 2024
BPSC BHO Jobs 2024: बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। बीपीएससी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।

BPSC BHO Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के कृषि विभाग के तहत ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर(BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024) के लिए बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

इस दिन शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
बीपीएससी की ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2024 है।

वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय के लिए निकाली गई हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के कुल 318 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है।

आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2023 को 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी विज्ञान (B.Sc Horticulture)/कृषि विज्ञान (B.Sc Ag) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क(BPSC Recruitment 2024)
बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 750 रुपये जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन(BPSC Recruitment 2024)

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story