Logo

BPSC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस बार खास बात यह है कि चयन केवल शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होगा, किसी भी लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट: https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

भर्ती का संक्षिप्त विवरण
बिहार के युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। BPSC ने 25 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कुल 1711 भर्तियों की घोषणा की है। यह भर्ती राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

  1. एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना)- 125 
  2. औषधि- 120
  3. स्त्री रोग एवं प्रसव- 120
  4. शिशु रोग- 106
  5. पैथोलॉजी- 84
  6. हड्डी रोग- 76
  7. रेडियोथेरेपी- 76
  8. इमरजेंसी मेडिसिन- 74
  9. रेडियोलॉजी- 73
  10. एनाटॉमी- 69
  11. टीबी एंड चेस्ट- 68
  12. चर्म व रति रोग- 67
  13. नाक, कान व गला- 65
  14. नेत्र रोग- 64
  15. मनोरोग- 63
  16. फिजियोलॉजी- 62
  17. माइक्रोबायोलॉजी- 60
  18. बायोकेमिस्ट्री- 60
  19. फार्माकोलॉजी- 59
  20. एफएमटी- 59
  21. पीएसएम- 56
  22. पीएमआर- 43
  23. जेरियाट्रिक्स- 36
  24. दंत रोग- 23
  25. स्पोर्ट्स मेडिसिन- 03

शैक्षणिक योग्यता: 
संबंधित विषय में MD / MS / DNB / MDS डिग्री होना अनिवार्य है। 

अनुभव: 
किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव (सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में)

आयु सीमा
सभी वर्गों के लिए अधिकतम आयु: 48 वर्ष तय की गई है। (आरक्षण के अनुसार छूट का प्रावधान लागू होगा)

इंटरव्यू में प्रदर्शन
अतिरिक्त योग्यताओं जैसे PhD या सरकारी अनुभव को भी महत्व मिलेगा

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग को 100 रुपए और SC/ST (बिहार राज्य) को 25 जमा करना होगा। यह भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा

कैसे करें आवेदन?

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएँ
  • संबंधित भर्ती सेक्शन में जाएँ
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन को अंतिम रूप दें और प्रिंट निकाल लें