Logo
BPSC TRE 3.0 Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो भी ओपन कर दी है।

BPSC TRE 3.0 Answer Key 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट BPSC Official Website - bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC TRE 3.0 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ-साथ सहायक दस्तावेजों का उपयोग करके BPSC TRE 3.0 आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में अपने अंकों की गणना के लिए provisional answer key का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंड बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन शुरू; 15 सितंबर लास्ट डेट, जानें योग्यता

इस डेट को खुलेगी आपत्ति विंडो
नोटिफेकेशन के अनुसार, आंसर की को चुनौती देने की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू की जाएगी। और 14 सितंबर को समाप्त होगी। आयोग ने पहले कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सामान्य अध्ययन के पेपर की आंसर की जारी की थी।

किसी अन्य चैनल द्वारा भेजी गई आंसर की के विरुद्ध उठाई गई आपत्तियों और समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। रिजल्ट (BPSC TRE 3.0 Result) की घोषणा तब की जाएगी जब preliminary answer key के संबंध में प्रस्तुत चुनौतियों का समाधान कर लिया जाएगा। प्रोविजनल आंसर की परिणामों के साथ जारी की जाएगी।
 

5379487