BPSC TRE 3.0: तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने टीचर भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) के तीसरे चरण के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के विभिन्न चरणों में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
यह भर्ती परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस बार, बीपीएससी ने 38,900 पदों पर परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के पद शामिल हैं।
पहले चरण में घोषित हुए परिणाम
बीपीएससी ने पहले चरण में 38,900 पदों पर रिजल्ट जारी किया है, कुल 16,989 पदों के लिए रिजल्ट जारी किए गए हैं।
कक्षा 9 से 12 के नतीजे क्यों देर हो रहे हैं?
बीपीएससी सूत्रों के अनुसार, टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के पदों के लिए रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि इनके लिए रोस्टर में संशोधन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही इन वर्गों के परिणाम भी जारी किए जाएंगे।
BPSC TRE 3.0 एग्जाम डेट
बीपीएससी ने टीआरई पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई, 2024 तक आयोजित की थी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बता दें, पहले इस भर्ती के लिए 87,774 रिक्तियां घोषित की गई थीं, लेकिन बाद में वैकेंसी में संशोधन किया गया और अब यह संख्या 84,581 हो गई है।
रिजल्ट करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- मुख्य पृष्ठ पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब, अपने विषय से संबंधित परिणाम लिंक पर जाएं।
- रिजल्ट की एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
- पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS