BPSC TRE 3.0 Rescheduled: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3.0) के लिए संशोधित तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह बदलाव माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद हुआ है, जो अतिथि शिक्षकों को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देता है।
15 मार्च को रद्द हुई थी परीक्षा
यह पुनर्निर्धारण TRE-3.0 परीक्षा से जुड़े पिछले विवाद के मद्देनजर आया है। प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बीच 15 मार्च 2024 को आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसकी वजह से इस लगभग 3.75 लाख उम्मीदवारों प्रभावित हुए थे। जिसके कारण बीपीएससी को 20 मार्च 2024 को रद्द करने का नोटिस जारी करना पड़ा। 16 मार्च 2024 को होने वाली अगली परीक्षा भी 6 मार्च 2024 को एक आधिकारिक नोटिस जारी करके स्थगित कर दी गई।
27 से 30 जून के बीच होनी थी परीक्षा
आयोग ने बीपीएससी TRE- 3.0 परीक्षा 27 से 30 जून 2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया। हालांकि, 29 मई को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद TRE-3.0 परीक्षा अब 19 से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। पुन: परीक्षा बिहार के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
टीआरई 4.0 परीक्षा
TRE-3.0 के अलावा, बीपीएससी ने TRE-4.0 परीक्षा के कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की है, जो अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है।