BPSC TRE 3 Answer key 2024: कक्षा छह से आठ तक की जारी हुई प्रोविजनल आंसर-की, इस डेट से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

BPSC TRE 3 Answer key 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा स्टेप-3 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे, ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, बोर्ड ने ये आंसर-की कक्षा 6 से 8 के लिए जारी की है। कक्षा 1 से 5 के लिए आंसर-की 28 अगस्त को जारी हुई थी। उम्मीदवारों को आंसर-की डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
उम्मीदवार दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड 2 सितंबर से आपत्ति विंडो ओपन करने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवार 8 सितंबर तक आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं।
जुलाई में हुई थी परीक्षा
इस भर्ती के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में 87,774 विभिन्न शिक्षक पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी टीआरई-3 स्कूल शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 15 मार्च, 2024 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद एग्जाम 16 मार्च, 2024 के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे 27-30 जून, 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। परीक्षा आखिरी में 19 से 22 जुलाई, 2024 तक आयोजित हुई थी।
ये भी पढ़े- आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी; जानें कब होगा एग्जाम
ऐसे करें डाउनलोड
- अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर TRE 3.0 Answer key लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
- अंत में आंसर-की डाउनलोड करें
- और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS