BPSC TRE 3.0 Admit Card: बीपीएससी बिहार शिक्षक तीसरे चरण की भर्ती के एडमिट कार्ड 7 मार्च 2024 को जारी होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। परीक्षा 15 और 16 मार्च को होगी। 15 मार्च को दो पालियों में तो 16 मार्च को सिर्फ दूसरी पाली में परीक्षा होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले करना होगा यह काम 
बीपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना अपडेटेड पासपोर्ट साइज फोटो लॉगइन करने के बाद अपलोड करना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता के नाम में गलती है तो एडमिट कार्ड डाउनलोड(BPSC TRE 3.0 Admit Card) करने से पहले फोटोग्राफ अपलोड करते हुए अपना सही नाम, पिता का नाम, माता का नाम तय स्थान पर डालें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे।

एडमिट कार्ड की एक्सट्रा कॉपी ले जानी होगी सेंटर
अभ्यर्थी डाउनलोड किए गए ई एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। सभी अभ्यर्थी हर शिफ्ट के एडमिट कार्ड की एक एक्सट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे।

एग्जाम से 1 घंटे पहले तक मिलेगी एंट्री
परीक्षा केंद्र कोड की डिटेल 12 मार्च को आएगी। 14 मार्च तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे। यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले तक ही एंट्री मिलेगी। एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। 

परीक्षा तिथि: 15 मार्च
पहली पाली: 9.30 बजे से 12.30 बजे
विषय: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय, कक्षा 6 से 8 के लिए)
दूसरी पाली: 2.30 बजे से 5 बजे
विषय: सामान्य, उर्दू, एवं बांग्ला (शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्य विद्यालय, पहली से पांचवीं कक्षा के सभी विषयों के लिए) और अनुसूचित जाति एवं कल्याण विभाग (पहली से पांचवीं कक्षा)

16 मार्च: 
परीक्षा समय: 12 से 2 .30 बजे

  • विषय: हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
  • शिक्षा विभाग (9-10) माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग (6-10 ), कंप्यूटर विज्ञान,संगीत एवं कला विषय छोड़कर सभी विषय।