BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में निकली भर्ती, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

UKSSSC Recruitment 2025
X
UKSSSC Recruitment 2025
BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप ए, बी और सी के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 9 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे।

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप ए, बी और सी के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत, सहायक निदेशक, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी, आशुलिपिक, वरिष्ठ और कनिष्ठ सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक, और वरिष्ठ तकनीशियन सहित अन्य कई अन्य पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - bis.gov.in पर जाकर 9 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2024 है।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप A, B और C के कुल 345 पद भरे जाएंगे। जिसमें सीनियर सचिवालय असिस्टेंट के 128, जूनियर सचिवालय सहायक के 78, आशुलिपिक के 19, सहायक अनुभाग अधिकारी के 43, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला) के 27, वरिष्ठ तकनीशियन के 18, तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन) के 1, सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) के 1, सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले) के 1, सहायक निदेशक (हिंदी) के 1, निजी सहायक के 27, सहायक (कम्प्यूटर एडेड डिजाइन) के 1 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़े- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप की निकली भर्ती, जानें योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए स्नातकोत्तर डिग्री से लेकर विशिष्ट तकनीकी कौशल तक की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इसी तरह, वरिष्ठ और कनिष्ठ सचिवालय सहायक जैसे पदों के लिए स्नातक और टाइपिंग जरूरी है, जबकि तकनीकी सहायक और वरिष्ठ तकनीशियन जैसे तकनीकी पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या आईटीआई होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिसमें लिखित Written Exam, Skill Test (यदि पद के अनुसार आवश्यक हो), Document Verification और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध "Career Opportunities" पर क्लिक करें।
  • फिर "Recruitment Advertisement/Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र को भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क जमा करें।
  • बीआईएस Group A, B, C ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story