CA Foundation June 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जून सत्र की सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। सेंट्रल काउंसिल मेम्बर (CCM) सीए धीरज खंडेलवाल ने बताया कि, जून सत्र की सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट सोमवार, 29 जूलाई को जारी हो सकता है।  जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

सेंट्रल काउंसिल मेम्बर ने दी जानकारी
बता दें, सेंट्रल काउंसिल मेम्बर धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर जानकारी दी कहा, “जून 2024/जुलाई 2024 के महीने में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा और सूचना प्रणाली ऑडिट [आईएसए] मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट सोमवार, 29 जुलाई 2024 को जारी होने की संभावना है।”

अनुमान लगाया जा कहा कि रिजल्ट के साथ ही संस्थान सीए फाउंडेशन टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर जारी करेगा। स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

परीक्षा प्रकार
सीए फाउंडेशन जून सत्र की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को हुई थी। एग्जाम में चार पेपर शामिल थे, पेपर 1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव थे और पेपर 3 और पेपर 4 ऑब्जेक्टिव टाइप के थे। हर पेपर में कुल 100 अंक थे। ऑब्जेक्टिव पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25% की नेगेटिव मार्किंग रखी गई थी।सीए फाउंडेशन एग्जाम पास करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक तथा कुल मिलाकर 55% अंक हासिल करना होगा। पिछले सत्र में 29.99% उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास हुए थे। पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 30.19% रहा, जबकि महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 29.77% रहा।