पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम करने का सुनहरा मौका है। असिस्टेंट लाइनमैन के 2500 पदों पर भर्ती निकली है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 26 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में 89 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इस पद के लिए प्रोबेशन पीरियड तीन साल का होगा। आवेदन करने की 15 जनवरी 2024 अंतिम डेट है।
10वीं पास करें आवेदन
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही लाइनमैन ट्रेड में ITI पास उम्मीदवार आवेदन भर सकेंगे। उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी। अन्य राज्यों के आरक्षित उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत आवेदन करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए 944 रुपए आवेदन फीस जमा करने होंगे। वहीं, ST,SC और विकलांग के लिए 590 रुपए ही भरने होंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
दो चरण में सिलेक्शन होंगे। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा। जिसमें दो सेक्शन होंगे।
सेक्शन -I पंजाबी भाषा में उम्मीदवार की दक्षता का मूल्यांकन होगा, जिसमें 50 प्रश्न शामिल किए गए हैं।
सेक्शन- II में संबंधित अनुशासन, पंजाबी भाषा, सामान्य ज्ञान, तर्क और अंकगणित से प्रश्न होंगे।
सेक्शन-II में क्वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को सेक्शन-I में 50% के बराबर या उससे ज्यादा अंक हासिल करना होगा।
चयिनत उम्मीदवारों को 19,900 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pspcl.in पर जाएं।
मेन पेज पर जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्टर्ड ID और पासवर्ड का उपयोग कर फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
अब फीस का जमा करें।
फॉर्म सबमिट करके। इसका प्रिंट आउट लेकर रखे ले।