CBI Recruitment 2024 Notification: आपके लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है। CBI ने स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। सीबीआई में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी सीबीआई के इस भर्ती के जरिए 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 3 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया क्या है?
सीबीआई के इन पदों पर भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। बता दें आवेदन के बाद उम्मीदवारों के एप्लिकेशन को देखा जाएगा। जिसमें योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।

योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकन सर्टिफिकेट होना चाहिए। सीबीआई भर्ती 2024 के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों के पास हाई कोर्ट में आपराधिक मामलों को संभालने का बीएआर में अनुभव होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट cbi.gov.in  पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। 
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।