CBSE Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेशन, अकाउंट्स और जूनियर अकाउंटेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस डेट तक करें आवेदन 
बता दें, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  11 अप्रैल 2024 तक भर सकते है। सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवार को बोर्ड के किसी भी कार्यालय में तैनात किया जाएगा। सीबीएसई भर्ती में कुल 118 रिक्त पद भरा जाएगा. ये भर्तियां असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेशन, अकाउंट्स और जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर होंगी। 

आयुसीमा
अधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक CBSE भर्ती 2024 के प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा 27 साल से 35 साल के बीच तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में st,sc के अभ्यर्थी को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट रहेगी।

योग्यता
असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट सेक्रेटरी (एकेडमिक) के लिए पोस्ट ग्रेजुएसन डिग्री, बीएड, नेट या स्लेट होना जरूरी है। 
अकाउंट्स ऑफिसर के लिए बैचलर डिग्री आवश्यक है।
जूनियर इंजीनियर के लिए बीई/ बीटेक डिग्री अनिवार्य है। 
अकाउंटेंट के लिए बैचलर डिग्री।
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए मास्टर डिग्री। 
जूनियर अकाउंटेंट के लिए 12वीं और कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
CBSE भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार का चयन दो चरण में होगा। पहले परीक्षा देनी होगी। सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  लिखित परीक्षा का मीडियम इंग्लिश और हिंदी दोनों में होगा। बोर्ड चयन प्रक्रिया की सारी जानकारी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद जारी करेगा।