CBSE CTET 2024: सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सत्र में शामिल होना चाहते हैं वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 है।

7 जुलाई को होगी परीक्षा(CTET July 2024)
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होगा।इसके साथ ही आपको बता दें कि फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट भी 2 अप्रैल 2024 है। सीटीईटी परीक्षा इस बार 136 शहरों में 20 भाषाओं में होगी।

परीक्षा शुल्क(CTET July 2024)
सीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर का आयोजन होता है। दोनों पेपर के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि एक पेपर के लिए 1000 रुपए देने होंगे। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग को दोनों पेपर के लिए 600 रुपए जमा करने पड़ेगे और एक पेपर के लिए 500 रुपए देने पड़ेगे।

योग्यता(CTET July 2024)
CTET 2024 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा। 
सीटीईटी पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए) का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ अपनी वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करना होगा।

सीटीईटी पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए) के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) कार्यक्रम उत्तीर्ण किया है या उपस्थित हुए हैं, वे भी इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

ऐसे करें फटाफट आवेदन

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर "New Registration" लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अन्य विवरण जैसे अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि और जरूरी दर्ज करें।
  • CTET 2024 के लिए अपना परीक्षा केंद्र और भाषा चुनें।
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर सफेद बैकग्राउंड के साथ अपलोड करें।
  • सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए भुगतान करें।
  • "SUBMIT" पर क्लिक करें। 
  • भविष्य के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।