Central Bank of India Recruitment 2024: अगर आप बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परिचारक, चौकीदार/माली, कार्यालय सहायक के पद पर आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइड centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। कुल 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवश्यक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर नॉलेज के साथ बीएसडब्ल्यू/बीए/बी.कॉम के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं, अटेंडर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की डिग्री होना जरूरी है। माली/चौकीदार पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से उम्मीदवारों को 7वीं कक्षा पास आवश्यक है।
सैलरी
- फैकल्टी – 20000 रुपये प्रति माह
- ऑफिस असिस्टेंट – 12000 रुपये प्रति माह
- अटेंडर – 8000 रुपये प्रति माह
- चौकीदार/माली – 6000 रुपये प्रति माह
बता दें, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवार जो भी सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए APPLY करेंगे, उनका चयन समिति द्वारा आयोजित पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।