Logo
CSBC BP Constable Admit Card: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 21,391 पदों को भरना है।

CSBC BP Constable Admit Card: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन था वे आधिकारिक वेवसाइड csbc.bih.nic.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड़ कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 21,391 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरना है।

एग्जाम डेट और टाइम 
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिटेन एग्जाम 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को होगी। लिखित परीक्षा OMR मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम हर दिन एक पाली में होगी। एग्जाम का समय दोपहर 12  बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 09:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में  लिखित परीक्षा और एक शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) शामिल की गई है। आवेदकों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने होंगे। अंतिम चयन पीईटी में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, हालांकि शारीरिक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- csbc.bih.nic.in . पर जाना होगा। 
  • होमपेज पर उपलब्ध Bihar Police Constable Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना Login Details दर्ज करें और सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड की जांच कर डाउनलोड कर लें।
  • आखरी में एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
5379487