CSIR UGC NET December 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फरवरी में एग्जाम
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की डेट जारी कर दी गई हैं। परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 के बीच होगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी, जिसकी कुल अवधि 180 मिनट (3 घंटे) होगी। यह परीक्षा भारतीय नागरिकों के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए उनकी पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद, यदि किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन में कोई बदलाव करना हो, तो वह 1 जनवरी से 2 जनवरी 2025 तक इसे कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आरआरबी तकनीशियन परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगी शहर सूचना पर्ची, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
इन बातों का रखें ध्यान
- एक उम्मीदवार केवल एक आवेदन पत्र ही भर सकता है। किसी भी परिस्थिति में एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- आवेदन से पहले, उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों की जांच करना जरूरी है। यह जानकारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन में दी गई है।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
- आवेदन करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि आपका ई-मेल पता और मोबाइल नंबर सही हैं, क्योंकि सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं इन्हीं पर भेजी जाएंगी।