DSSSB Admit Card 2024 Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए Apply किया है, वे अपने Admit Card यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in. के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट,असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर रेडियोथेरेपी, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पद पर भर्ती का जाएगी।
एग्जाम डेट
डीएसएसएसबी परीक्षा 10 से 16, 18 से 20, 22, 23 और 30 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। यह तीन अलग-अलग शिफ्ट में होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद 'जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर जाकर क्लिक कर दें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- सभी जानकारी जमा करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- आखरी में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर लेकर रख लें।