DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 16 जनवरी 2025 से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा
 
पात्रता 
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास शिक्षा/प्रशिक्षण में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:
DSSSB PGT भर्ती में चयन प्रक्रिया दो स्तरों में होगी:

  1. टियर I परीक्षा: यह परीक्षा केवल शॉर्टलिस्टिंग के लिए होगी।
  2. टियर II परीक्षा: अंतिम चयन टियर II परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा। यदि आवश्यक हो, तो कौशल परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान रहेगा, अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

यहां पर ध्यान देने योग्य बात है कि DSSSB द्वारा आयोजित परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच का कोई प्रावधान नहीं होगा।

वेतन:
चयनित उम्मीदवारों को इस पद पर 47,600-1,51,100/- रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जो सरकारी वेतनमान के तहत निर्धारित है।

आवेदन शुल्क:

  1. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  2. महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • "DSSSB PGT Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको पंजीकरण करना होगा। 
  • पंजीकरण के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • अब लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।