Logo
DSSSB Result 2021 Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल और स्टेनोग्राफर ग्रेड III पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

DSSSB Result 2021 Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल और स्टेनोग्राफर ग्रेड III पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। DSSSB मेरिट लिस्ट 2021 पीडीएफ में जारी की गई है। 

खाली पदों की संख्या 
डीएसएसएसबी स्टेनोग्राफर ग्रेड III की कुल 256 खाली पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से कुल 207 को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। 

डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पद के लिए कुल 2 खाली पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी। टियर-1 और 2 परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दो उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चुना गया है।

डीएसएसएसबी जेई सिविल पद के लिए कुल 33 खाली पद के लिए जारी किया गया था। टियर-1 और 2 परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर, जेई सिविल रिक्तियों को भरने के लिए 28 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चुना गया है।    

ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश एएनएम एंट्रेस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम डेट

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.indsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • 'परिणाम' टैब पर क्लिक करके 'Latest results' पर क्लिक करें। 
  • 'Dsssb Result 2021 For JE Civil, JE Electrical और स्टेनोग्राफर ग्रेड III' देखें और उस पर क्लिक करें।
  • डीएसएसएसबी रिजल्ट 2021 PDF में स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • रिजल्ट में दर्ज सभी जानकारी की जांच करें।
  • अंत में उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर रख लें।
5379487