DU Recruitment 2024: डीयू में 130 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DU Non Teaching Recruitment 2024: इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पद भरे जाएंगे, जिनमें सहायक रजिस्ट्रार के 11 पद, वरिष्ठ सहायक के 46 पद और सहायक के 80 पद शामिल हैं।;

Update:2024-12-18 12:03 IST
SRMJEEE 2025SRMJEEE 2025
  • whatsapp icon

DU Non Teaching Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सहायक रजिस्ट्रार, वरिष्ठ सहायक और सहायक के कुल 137 पदों पर भर्ती के लिए आवदेन मांगे हैं। निकाली है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार नॉन-टीचिंग पदों के लिए हो रही इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर, 2024 है।

कुल 137 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पद भरे जाएंगे, जिनमें सहायक रजिस्ट्रार के 11 पद, वरिष्ठ सहायक के 46 पद और सहायक के 80 पद शामिल हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है, OBC (NCL), EWS और महिला श्रेणी के अभ्यर्थियों को 800 रुपए जमा करना होगा। और SC, ST और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- RPF SI Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा।
  • नवीनतम अपडेट पर जाकर गैर शिक्षण पदों के लिंक को खोजें।
  • अब लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
  • एक नया पेज ओपन होगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पुनः एक नया पेज ओपन होगा। 
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और खाते में लॉगइन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भर दें, और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और एक प्रति डाउनलोड करें।

Similar News