ESIC IMO Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में चिकित्सा अधिकारी की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ESIC IMO Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी ग्रेड- II (IMO Gr.-II) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस पद के लिए कुल 680 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2025 हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए। वर्ष 2022 और 2023 के लिए ESIC की सूची में आने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
आयु सीमा
बता दें, इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है, जिसमें SC, ST, OBC, PWD और भूतपूर्व सैनिक को आयु में छूट दी गई है।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-10 के तहत (56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए दिया जाएगा। गैर-अभ्यास भत्ता भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- सहायक निदेशक समेत अन्य पदों का रिजल्ट जारी, bis.gov.in लिंक से Direct करें चेक
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
- और "Recruitment Notification" अनुभाग पर जाएं।
- अब "apply online" पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन करें।
- इसके बाद क्रेडेंशियल नंबर दर्ज करें।
- लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।
- अंत में उसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS