FMGE December 2024: एफएमजीई परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, ऐसे करें Apply

FMGE December 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) के दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी, अब आवेदन की लास्ट डेट नजदीक यानी 18 नवंबर 2024 है। यदि आप विदेशी मेडिकल स्नातक हैं और भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए FMGE परीक्षा देना चाहते हैं, तो यह आपके लिए आखिरी मौका है। पात्र उम्मीदवार https://natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
FMGE परीक्षा 2024 का महत्व
FMGE एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा विदेशी मेडिकल स्नातकों को भारत में चिकित्सा क्षेत्र में काम करने का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। FMGE 2024 को पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत में चिकित्सा प्रैक्टिस करने की अनुमति मिलती है।
प्रत्येक भाग के लिए 150 मिनट का मिलेगा टाइम
प्रत्येक भाग को 3 खंडों (A, B, C) में विभाजित किया गया है, जिसमें 50 प्रश्न हर खंड से पूछे जाएंगे और 50 मिनट का समय होगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को किसी खंड के समय समाप्त होने से पहले अगले खंड में जाने की अनुमति नहीं होगी। उत्तरों की समीक्षा या संशोधन का कोई प्रावधान नहीं होगा। परीक्षा में 150 अंक प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार को पास माना जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर FMGE लिंक पर क्लिक करें।
- नए Registration Tab में आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS