फूड इंस्पेक्टर के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Food Inspector Bharti: महाराष्ट्र में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के तीन सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारी वर्ग की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इस वैकेंसी में फार्म भरने के लिए योग्यता रखने वाले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन बुधवार 13 दिसंबर से भरे जा रहे हैं। आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक ही भरे जाएंगे। इसलिए असुविधा से बचने के लिए अंतिम तारीख से पहले ही अप्लाई कर दें।
भरे जाएंगे इतने पद
फूड विभाग में ग्रुप सी के कुल 345 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये वैकेंसी फूड सप्लाई इंस्पेक्टर और हाई-लेवल क्लर्क पद की हैं। ये भर्ती डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन, महाराष्ट्र द्वारा निकाला गया है।
आवेदन
इस भर्ती में केवल ऑनलाइन फार्म ही भरे जाएंगे। महाराष्ट्र फूड डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट mahafood.gov.in. पर फॉर्म भी भर सकते हैं। वैकेंसी के बारे में डिटेल और अपडेट भी पता कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी या फूड साइंस में डिग्रीधारी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उसे मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आवेदक की आयु 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी को उम्र में छूट दी जाएगी।
कैसे होगी परीक्षा
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स प्रथम चरण पास कर लेंगे उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। दोनो परीक्षाएं पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए को 1000 रुपये शुल्क चार्ज किया जाएगा। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और बाकी आरक्षित श्रेणी को 100 रुपये शुल्क देना होगा। शारीरिक रूप से विकलांग आवेदक को शुल्क नहीं देना होगा।
सैलरी
फाइनल सिलेक्शन हो जाने के बाद सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर की सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक है। वहीं हाई लेवल पद क्लर्क की सैलरी 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार रुपये तक है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS