GIC Recruitment 2024: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने 2024 के लिए असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I) पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। कुल 110 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए GIC की आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जाएं।  

GIC भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2024  
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 4 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024  
  • आवेदन विवरण संपादन की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2024  
  • एप्लीकेशन प्रिंट आउट की अंतिम तिथि: 3 जनवरी 2025  
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से 7 दिन पहले  

रिक्ति विवरण
इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को प्रधान कार्यालय, मुंबई में तैनात किया जाएगा और निगम की आवश्यकता के अनुसार भारत के साथ-साथ विदेशों में कहीं भी पोस्ट किया जा सकता है।

कुल 110 रिक्तियां भरी जानी हैं। स्ट्रीम-वाइज रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:
आईटी: 22
इंश्योरेंस: 20
जनरल: 18
फाइनेंस: 18
मुंशी: 10
लीगल: 9
एचआर: 6
इंजीनियरिंग: 5
मेडिकल (एमबीबीएस): 2

कुल: 110

और भी पढ़ें:- SI Recruitment Exam: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर पुलिस कार्रवाई, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जताया विरोध

योग्यता

  • असिस्टेंट मैनेजर (स्केल 1) जनरल श्रेणी:- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक । ( एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंक)
  • फाइनेंस:- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम। ( एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंक)
  • इंश्योरेंस:- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक। उम्मीदवारों के पास जनरल बीमा/ जोखिम प्रबंधन/ जीवन बीमा/ एफआईआईआई/ एफसीआईआई में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
  • एचआर:- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक। एचआरएम या पर्सनल मैनेजमेंट में पीजी।

आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।

वेतन
बेसिक पे - 50,925/- रुपये प्रति माह, 50925 -2500(14) – 85925 -2710(4) -96765 रुपये के स्केल में और अन्य भत्ते जैसे डीए, एचआरए, सीसीए, आदि। कुल मिलाकर लगभग 85,000/- रुपये प्रति माह होंगी।

और भी पढ़ें:- यूपी के 75 जिलों में आयोजित होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा; 22 दिसंबर को दो पालियों में होगा एग्जाम

चयन प्रक्रिया
चयन (मेडिकल (एमबीबीएस) को छोड़कर सभी विषयों के लिए) ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार में प्रदर्शन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर होगा। ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए कुल अंक 200 होंगे। ऑनलाइन टेस्ट पास करने के लिए सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% और एससी/एसटी के उम्मीदवारों 50% अंक हासिल करने होंगे।
 
ऐसे करें GIC भर्ती के लिए आवेदन

  • सबसे पहलए gicre.in पर विजिट करें।  
  • होम पेज पर ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें।  
  • अब GIC Assistant Manager Recruitment 2024 लिंक पर जाएं।  
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन करें।  
  • आवेदन फॉर्म भरें।  
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।