Chandigarh Teacher Bharti 2024: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के 396  पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in के जारिए आवेदन कर सकते हैं। 24 जनवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा
जेबीटी टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 2 वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा या एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित सीटीईटी में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष से बीच होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क
जेबीटी टीचर पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शुल्क के भुगतान से छूट रहेगी।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं। 
इसके बाद Recruitments सेक्शन पर जाइए। 
अब जेबीटी भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें। 
अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक कर दें। 
सभी जानकारी को दर्ज करें। 
अब शुल्क जमा करें।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा150 अंकों की होगी और इसमें सफल होने के लिए अभ्यर्थी को 40 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। इस भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा।