Govt Jobs 2024: NHAI में बिना परीक्षा पाए नौकरी; 49 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

NHAI Recruitment 2024
X
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नेविभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।
NHAI Recruitment 2024: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है।  इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

NHAI Recruitment 2024: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने डिप्टी जनरल मैनेजर और जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे एनएचएआई की ऑफिसियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 जनवरी, 2024 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2024 है।

यहां देखें नोटिफिकेशन: https://nhai.gov.in/nhai/sites/default/files/vacancy_files/DetailedAdvertisement_0.pdf

एनएचएआई भर्ती की संख्या
एनएचएआई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के 49 पदों पर भर्ती होनी है।
डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी): 27 पद
मैनेजर (तकनीकी): 22 पद
कुल पद: 49 पद

इतनी मिलेगी सैलरी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियम के अनुसार डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी): लेवल- 12,78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक सालाना रहेगा। जबकि मैनेजर (तकनीकी): लेवल- 11, 67,700 रुपये से 20,87,00 रुपये रहेगा।

ऐसे करें अप्लाई: https://vacancy.nhai.org/DGMGMAdmin/UserManager/User/Index.aspx

आवेदन के लिए पात्रता
जिन उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री(किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से/संस्थान) होनी चाहिए। इसके साथ ही 3-6 साल तक का इस क्षेत्र का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 से 56 साल के बीच होनी चाहिए।

इस आधार पर होगा चयन
एनएचएआई की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन प्रकार से किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story