CGL jobs 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने सरकार के अलग- अलग विभागों और एचओडी के तहत ग्रेड-बी और ग्रेड-सी  भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2024 से शुरू होगी जो 5 फरवरी 2024 तक चलेगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। कुल 83 खाली पदों को भरा जाएगा। इन खाली पदों में विधिक माप विज्ञान निरीक्षक के 17 पद, जूनियर केमिस्ट के 14 पद, सीनियर प्रयोगशाला सहायक के 33 पद, सांख्यिकी सहायक के 11 पद, मार्केट इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के 7 पद और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 1 पद पर भर्ती होगी। 

ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं, सीनियर प्रयोगशाला सहायक पद के लिए आवेदन के पास बीफॉर्म की डिग्री अनिवार्य है। अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष के 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के आवेदक को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है। 

कैसे होगा चयन
चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण में  प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न आयोग ने के साथ जारी कर दिया है।  प्रारंभिक परीक्षा की डेट आना बांकी है। भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। 

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं। 
होम पेज पर Apply टैब को क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन भरना शुरू करें। 
मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।