GSSSB CCE Result Out: गुजरात सीसीई परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

GSSSB CCE Result Out: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने संयुक्त प्रतियोगी (सीसीई) का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।;

Update:2024-09-07 15:56 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025TNPSC Group 4 Notification 2025
  • whatsapp icon

GSSSB CCE Result: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, हेड क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पद के लिए आयोजित गुजरात अधीनस्थ सेवा वर्ग-3 (Group A and Group B) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। gsssb cce परीक्षा 1 अप्रैल से 20 मई, 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्य भर में विभिन्न पदों के लिए 5554 नए उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी।

कट-ऑफ
बता दें, उच्च प्रतिस्पर्धा स्तर और आवेदकों की बड़ी संख्या की वजह से, जनरल का कट-ऑफ अन्य श्रेणियों की तुलना में अधिक होता है। सामान्य श्रेणी के 55 – 60 के बीच कट-ऑफ जाने की संभावना है। obc उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ सामान्य श्रेणी की तुलना में कम है, ऐसा उनकी रिक्तियों और कम प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों के कारण है।

वहीं एससी उम्मीदवारों की खाली संख्या बहुत कम होती है इस लिए प्रतिस्पर्धा भी कम होती है, इसलिए एससी के लिए कट-ऑफ बहुत कम है। इस श्रेणी के तहत चयन की संभावना बहुत अधिक है। अनुसूचित जाति के लिए  कट-ऑफ 48 – 55 के बीच हो सकता है। 

इसी प्रकार एसटी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अन्य श्रेणियों की तुलना में कम है, क्योंकि वे परीक्षा में शामिल होते हैं। st के लिए कट-ऑफ 45 – 50 के बीच जानें की संभावना है।

ऐसे करें डाउनलोड

  • ऑफिसियल वेबसाइट - gsssb.gujarat.gov.ingsssb.gujarat.gov.in पर जाना होगा। 
  • अब result link 'पर क्लिक करें 
  • इसके बाद उम्मीदवार PDF डाउनलोड कर लें।
  • अब चयन सूची में रोल नंबर और नाम चेक करें।
  • आवश्यकता के लिए उसकी एक कॉपी उम्मीदवार रख सकते हैं।

Similar News