Gujarat High Court Bharti: गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रांसलेटर पदों पर 16 और स्टेनोग्राफर की 244 वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से शुरू कर दी गई है, लास्ट डेट 26 मई है। कुल  260 पद पर भर्ती की जाएगी। 

आयुसीमा 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1500 रूपया भुगतान करना होगा। स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। वहीं, रिटन एग्जाम के बेसिस पर चयन किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
ट्रांसलेटर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है, साथ ही बेसिक कंप्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं, स्टेनोग्राफर के पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ
ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट, ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड होना अनिवार्य है। 

ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर मौजूद High Court Bharti 2024 लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद सभी प्रकाार की जानकारी दर्ज करें।
  • अब डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड कर दें।
  • आवेदन करने के लिए फीस ऑनलाइन जमा करें। 
  • अब फॉर्म भरकर प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।