Logo
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

HPSC Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है, वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन से चूक गए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट- hpsc.gov.in पर जाकर  2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन 7 अगस्त से शुरू हुई थी। इस भर्ती का लक्ष्य कुल 2424 पदों को भरना है।

योग्यताएं
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत का अनुभव होना चाहिए। और, उम्मीदवार को नेट पास होना चाहिए। 

आयु सीमा 
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 42 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही आरश्रित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी,  एसटी और महिला उम्मीदवारों को 250 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in  पर जाएं।
  • फिर Register Now पर क्लिक करें
  • अब आप अपना बेसिक जानकारी दर्ज करें।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से login करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर फोटो अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
5379487