HP TET 2024: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार उम्मीदवार एचपी टीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मई है। 

फीस 
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फीस उम्मीदवार को 800 रूपए देने होंगे। कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
हिमाचल प्रदेश शिक्षक  भर्ती के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना और 4 वर्षीय बीएलएड या बीएएड की डिग्री आवश्यक है। 

एग्जाम शेड्यूल 
इस भर्ती परीक्षा में एग्जाम दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा में ढाई घंटे का समय हल करने के लिए दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर"नया रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक कर दें।
  • सभी जानकारी दर्ज कर दें।
  • अब लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर दें। 
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। 
  • अब फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करना होगा।  
  • आखरी में प्रिंट आउट लेकर रख लें।