HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने HP TET 2024 के लिए आवेदन सुधार की विंडो खोल दी है। यदि आपने आवेदन भरा है और उसमें सुधार करना चाहते हैं, तो आपको  hpbose.org पर जाना होगा। लॉगिन के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। आवेदन में बदलाव करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2024 है। बता दें, HP TET परीक्षा 15, 17, 24 और 26 नवंबर, 2024 को आयोजित होगी। 

परीक्षा में दो पेपर होंगे:
पेपर 1: सामान्य और शोध योग्यता का आकलन
पेपर 2: चुने गए विषय के अनुसार

विशेष तिथियां:

  • जेबीटी टीईटी और शास्त्री टीईटी: 15 नवंबर
  • टीजीटी (आर्ट्स) और टीजीटी (मेडिकल): 17 नवंबर
  • टीजीटी (नॉन-मेडिकल) और भाषा शिक्षक टीईटी: 24 नवंबर
  • पंजाबी और उर्दू टीईटी: 26 नवंबर

महत्वपूर्ण जानकारी
केवल ऑनलाइन सुधार स्वीकार किए जाएंगे; ऑफलाइन मोड (जैसे फैक्स/ईमेल) के माध्यम से कोई भी बदलाव मान्य नहीं होगा। सुधार के लिए अंतिम तिथि के बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न:
कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक आवश्यक हैं, जबकि SC/ST/OBC और PHH (यूआर सहित) के लिए 55% अंक आवश्यक हैं।