HPSC Civil Judge Final Result 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद के लिए 2024 की मुख्य परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कुल 111 उम्मीदवारों को सिविल जज पद के लिए सफल हुए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

जुलाई 2024 में हुई थी मुख्य परीक्षा
एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 12 से 14 जुलाई 2024 तक किया गया था। अब, फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, आयोग ने उन 27 उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं, जिनके परिणाम हाईकोर्ट के आदेश पर सील किए गए हैं।

ऐसे करें चेक
सबसे पहले एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर "नया क्या है" सेक्शन के तहत "Final Result for the posts of Civil Judge (Junior Division) - 2024 (Advt. No. 01/2024)" लिंक पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करने के बाद एचपीएससी सिविल जज फाइनल रिजल्ट 2024 का PDF आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
आप अपने रोल नंबर को पीडीएफ फाइल में ढूंढें और जांचें कि आप सफल हुए हैं या नहीं।
अंत में, रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।