HSSC Recruitment 2024: एचएसएससी ग्रुप-सी की निकली बंपर भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यताएं; ऐसे करें Apply

HSSC Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने  ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें ग्रुप-सी कॉमर्स के 1296 और ग्रुप-सी स्टेनो के 1838 पद भरे जाएंगे। ;

Update:2024-07-22 20:54 IST
HSSC Recruitment 2024HSSC Recruitment 2024
  • whatsapp icon

HSSC Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने  ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 तय की गई है। बोर्ड/निगम सहित विभिन्न विभागों में कुल 3134 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ग्रुप-सी कॉमर्स के 1296 और ग्रुप-सी स्टेनो के 1838 पद भरे जाएंगे। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले  उम्मीदावरों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है। इन पदों पर उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कॉमर्स की डिग्री/मास्टर डिग्री आवश्यक है। वहीं, स्टेनो पद के लिए 12वीं पास  होना जरूरी है। इन दोनों पदों के लिए एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी परीक्षा पास करना जरूरी  है। 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर, विज्ञापन संख्या 07/2024 आवेदन करने के लिए लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • अब आपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन को आगे बढ़ाएं।
  • इसके बाद पद को चुनकर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दें। 
  • अंत में एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। 

Similar News