IB Jobs 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की ख़बर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से ACIO, JIO, SA, PA, कुक, केयरटेकर, PPO पोस्ट पर भर्ती के लिए 660 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 28 मई 2024 तक है। 

ऑफलाइन होंगे आवेदन
गृह मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है। उसके बाद ऑफलाइन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ और फॉर्म को सही तरह से भरकर दिए गए पते पर भेज देना है।

योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 में सिविल वर्कर, कूक, केयरटेकर इत्यादि पद मौजूद है जिसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और अधिकतम स्नातक पास रखी गई है। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस और उम्र सीमा
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ACIO, JIO, SA, PA, कुक, केयरटेकर, PPO पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18-56 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो IB JIO, PA, कुक नोटिफिकेशन 2024 से पात्रता की जांच करें।
  • फॉर्म में डिटेल सही-सही भरें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करें।
  • भरे हुए आईबी आवेदन पत्र को दिए गए डाक पते पर जमा करें।
  • डाक पता:- संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021