IBPS Clerk 2024 Admit Card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 13 अगस्त को आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24, 25, 31 अगस्त को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क 2024 एडमिट कार्ड 31 अगस्त तक कर सकते है।
4 शिफ्ट में होगी एग्जाम
IBPS भर्ती के माध्यम से कुल 6,128 क्लर्क के पदों को भरना है। IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रत्येक दिन चार शिफ्टों में आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट 60 मिनट की रहेगी। शिफ्ट । परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी और सुबह 10 बजे तक चलेगी। शिफ्ट 2 परीक्षा सुबह 11:30 बजे होगी और दोपहर 12:30 बजे समाप्त हो जाएगी। शिफ्ट 3 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। और शिफ्ट 4 शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
माइनस मार्किंग होगी
बता दें, IBPS क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों होंगे, जिसमें तीन खंड होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से 0.25 में काटे जाएंगे।