Logo
IBPS Clerk Recruitment 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in. के माध्यम से APPLY कर सकते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in. के माध्यम से APPLY कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 6,128 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई, 2024 है। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2024 अगस्त में आयोजित किया जाएगा जबकि मेन्स अक्टूबर में होगा।

आयु सीमा
क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आयु  20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच तय की गई। है। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 1996 से पहले नहीं और 1 जुलाई, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। 

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन प्रीलिम्स एक्जाम, मैंस एक्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर होगा। 

आवेदन शुल्क
आवेदन कर रहे OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, SC और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in. पर जाना होगा।
  • अब सीआरपी - क्लर्क - XIV पर जाकर क्लिक कर दें।
  • उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब लॉग इन कर आवेदन पत्र को भरें।
  • सभी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें।
  • आखरी में एक प्रिंट लेकर रख लें। 
5379487