IBPS exam calendar 2025 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 2025-26 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया है। 15 जनवरी 2025 को जारी इस कैलेंडर के अनुसार, ए ग्रेड ऑफिसर रैंक के लिए प्रारंभिक परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी। जबकि, मुख्य परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इसी तरह ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा 13 सितंबर को होगी। ऑफिस असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त सितंबर और मेन एक्जाम नवंबर में होंगे।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) IBPS RRB, IBPS PO, क्लर्क, SO की भर्ती परीक्षाएं कराता है। इसके लिए जारी कैलेंडर में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। आप भी यदि बैंकिंग सेक्टर में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो निर्धारित एक्जाम डेट को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दें।
IBPS Exam Calendar 2025 इम्पोर्टेंट डेट्स
ऑफिसर स्केल I
- प्रारंभिक परीक्षा: 27.07.2025, 02.08.2025, 03.08.2025
- मुख्य परीक्षा: 13.09.2025
ऑफिसर स्केल II और III
- एकल परीक्षा: 13.09.2025
ऑफिस असिस्टेंट
- प्रारंभिक परीक्षा: 30.08.2025, 06.09.2025, 07.09.2025
- मुख्य परीक्षा: 09.11.2025
प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT)
- प्रारंभिक परीक्षा: 04.10.2025, 05.10.2025, 11.10.2025
- मुख्य परीक्षा: 29.11.2025
स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SPL)
- प्रारंभिक परीक्षा: 22.11.2025, 23.11.2025
- मुख्य परीक्षा: 04.01.2026
कस्टमर सर्विस असोसिएट्स (CSA)
- प्रारंभिक परीक्षा: 06.12.2025, 07.12.2025, 13.12.2025, 14.12.2025
- मुख्य परीक्षा: 01.02.2026

IBPS ने परीक्षाओं की संभावित तिथियां अपनी आधिकारिक वेबसाइड www.ibps.in पर जारी की है। IBPS परीक्षा कैलेंडर 2025-26 के जारी होने के साथ उम्मीदवार उचित रणनीति बना सकते हैं। आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए उसी के अनुसार काम कर सकते हैं।