Logo
IBPS Clerk Mains Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 13 अक्तूबर में ही आयोजित होने वाली है।

IBPS Clerk Mains Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने रविवार (6 अक्टूबर) को क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क परीक्षा के प्रारंभिक दौर को पास कर लिया है, वे ibpsonline.ibps.in पर IBPS क्लर्क मेन्स कॉल लेटर 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार मेन्स एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का भी उपयोग कर सकते हैं। आईबीपीएस 6,128 रिक्तियों के लिए क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। 

13 अक्टूबर को होगी परीक्षा
शेड्यूल के अनुसार, IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना IBPS क्लर्क मेन्स कॉल लेटर 2024 वैध आईडी प्रूफ के साथ लाना होगा। जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड लाने में विफल रहते हैं, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: SSC CGL answer key 2024 एसएससी सीजीएल आंसर-की जल्द होगा जारी, ssc.gov.in से देख सकेंगे स्कोर

परीक्षा पैटर्न
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में चार खंड(सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, मात्रात्मक योग्यता) शामिल होंगे। जिसमें कुल 190 प्रश्न होंगे जिनका उत्तर 160 मिनट में देना होगा। मुख्य परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के साथ 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "IBPS Clerk Mains Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें। 
  • यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे- रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
  • IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
5379487