Logo
IBPS RRB Officer Scale 1 Results 2024: बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) जल्द ही ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS RRB Officer Scale 1 Results 2024: बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

IBPS RRB Officer Scale 1 Exam: चयन प्रक्रिया
बता दें, प्रारंभिक परीक्षा में जो भी उम्मीदवार पास होते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाता है। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को फिर सामान्य साक्षात्कार (Common Interview) के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू नोडल रीजनल रूरल बैंकों द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें NABARD और IBPS की सहायता ली जाएगी।

IBPS RRB Officer Scale 1 Exam: नियुक्ति प्रक्रिया
रीजनल रूरल बैंकों द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियों और उनकी व्यवसायिक जरूरतों के आधार पर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से एक रीजनल रूरल बैंक में आवंटित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में योग्यता, प्राथमिकता, आरक्षण नीति, प्रशासनिक सुविधा और अन्य महत्वपूर्ण कारकों का ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- फ्रेशर्स के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में सीधी भर्ती; 1180 पदों पर बिना परीक्षा चयन

आवेदन शुल्क
Officer (Scale I, II & III) पदों के लिए:
SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए: 175 रुपए (GST सहित)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 850 रुपए (GST सहित)

IBPS RRB Officer Scale 1 Results 2024: ऐसे कर करें डाउनलोड

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट -ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, रिजल्ट सेक्सन पर क्लिक करें।
  • अब, स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • दिए गए फील्ड में अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
  • आपका IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रख लें।
5379487