IBPS RRB 2024: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IBPS RRB Recruitment 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III के पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जूलाई तय की गई है। कुल 9995 पद पर आवेदन मांगे गए हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 22 से 27 जुलाई के बीच आयोजित होगी। वहीं प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, और परिणाम अगस्त/सितंबर 2024 में घोषित होंगे।
चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण में होगी। प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षा देनी होगी। क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पीओ (ऑफिसर) पद के लिए, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क
अधिकारी (स्केल I, II और III) SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाएं, CRP RRB XIII एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब रजिस्टर करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- आवेदन भरकर शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें।
- आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS