IBPS SO Mains: आईबीपीएस एसओ मेन परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS SO Mains: बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 20 मार्च 2025 को आईबीपीएस एसओ मेन स्कोर कार्ड 2025 जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 14 दिसंबर 2024 को आयोजित स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन्स परीक्षा में भाग लिया था, अब अपना सेक्शन-वाइज और कुल स्कोर देख सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-www.ibps.in पर जाकर जाएं।
- होमपेज पर "CRP स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स" टैब पर क्लिक करें
- "स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स XIV के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया" विकल्प चुनें
- "CRP-SO-XIV के मेन्स स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर जाएं
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें
- स्क्रीन पर IBPS SO मेन्स स्कोरकार्ड 2025 प्रदर्शित होगा
- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
स्कोर कार्ड किन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है?
आईबीपीएस ने सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड जारी किया है, चाहे वे साक्षात्कार के लिए योग्य हुए हों या नहीं। यह स्कोर कार्ड 7 जनवरी 2025 को घोषित आईबीपीएस एसओ मेन रिजल्ट 2025 के बाद उपलब्ध कराया गया है।
खाली पदों की संख्या
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 896 विशेषज्ञ अधिकारी (SO) पदों को भरने के लिए किया गया था। मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब साक्षात्कार दौर में भाग लेंगे, जो इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
- जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू की तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
- जो उम्मीदवार इस चरण में सफल नहीं हो सके, वे अपने स्कोर कार्ड का विश्लेषण कर भविष्य में बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS