IIT Final Placement: मद्रास IIT में रिकॉर्ड-तोड़ प्लेसमेंट; एक छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर

IIT Final Placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने फाइनल प्लेसमेंट सीज़न में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के एक छात्र को ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट(Jane Street) से 4.3 करोड़ रुपये का आकर्षक ऑफर मिला। यह ऑफर बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और रिलोकेशन पैकेज को शामिल करता है।
इंटर्नशिप से मिली कामयाबी
यह ऑफर प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के तहत दिया गया, जिसे छात्र ने जेन स्ट्रीट में इंटर्नशिप के दौरान अर्जित किया। इस छात्र को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर की भूमिका सौंपी गई है।
और भी पढ़ें:- बिहार की बेटी गूगल की इंजीनियर: 60 लाख के पैकेज पर सिलेक्शन, जानें कैसे मिली नौकरी
कौन-कौन सी कंपनियां रहीं सक्रिय
प्लेसमेंट में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में Apple, Google, Microsoft, Capital One, DE Shaw, Graviton, Optiver, Quantbox, Databricks, और Squarepoint Capital शामिल थीं।
IIT Bombay के छात्र को मिला 2.2 करोड़ रुपए का ऑफर
इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान करीब 40 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस प्री-प्लेसमेंट के दौरान प्रतिष्ठित कंपनी दा विंची डेरिवेटिव्स ने आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र को करीब 2.2 करोड़ रुपये के शानदार ऑफर की पेशकश की। इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे में करीब 45 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हैं।
और भी पढ़ें:- एमपी में सरकारी नौकरी का मौका: 2.50 लाख भर्तियां जल्द होंगी शुरू; देखें नया सर्कुलर
इस साल का प्लेसमेंट क्यों है खास?
इस साल प्लेसमेंट सीजन में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग जॉब ऑफर्स और आकर्षक सैलरी पैकेज ने छात्रों और संस्थानों के लिए नए मापदंड स्थापित किए हैं। मद्रास IIT की सफलता ने भारत के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक नई ऊंचाई छू ली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS