Sarkari Naukari: इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, जानें आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स
Sarkari Naukari: इनकम टैक्स विभाग ने सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर APPLY कर सकते हैं।;

Sarkari Naukari: इनकम टैक्स विभाग में काम करने का सुनहरा मौका है। इनकम टैक्स विभाग ने सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर APPLY कर सकते हैं। कुल 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों के लिए नि: शुल्क आवेदन होगा। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा। बता आधिकतम आयु 64 वर्ष रखी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
बता दें, सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए 01 पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं, प्राइवेट सेक्रेटरी के पद के लिए 03 पद पर आवेदन भरे जाएंगे। सिलेक्शन दो चरण में किया जाएगा। पहला चरण में स्किल टेस्ट देने होंगे। वहीं दूसरे चरण में इंटरव्यू होंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए अधिकारी व केंद्रीय सचिवालय के सचिव और संबंधित क्षेत्र में समान योग्यता रखने वाले अधिकारी। इसके अलावा इंग्लिश स्टेनोग्राफी में 100 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना चाहिए निर्णायक प्राधिकारी, कोर्ट या ट्रिब्यूनल में काम करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्राइवेट सेक्रेटरी पद के लिए प्राइवेट जॉब से रिटायर अधिकारी। या केंद्रीय सचिवालय के सचिव और स्टेनोग्राफर। और इंग्लिश स्टेनोग्राफी में 100 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड। निर्णायक प्राधिकारी, कोर्ट या ट्रिब्यूनल में काम करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।