India Post GDS 2nd Merit List: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS) भर्ती की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए Apply किया था और उनका नाम पहली मेरिट सूची में नहीं आया था, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर जाकर दूसरी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

इन राज्यों के लिए जारी हुई दूसरी मेरिट लिस्ट
GDS भर्ती की दूसरी मेरिट लिस्ट आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्वी, ओडिशा, पंजाब,  गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल हैं।

दस्तावेज सत्यापन
जिन उम्मीदवारों के नाम India Post GDS द्वितीय मेरिट सूची 2024 में दिखाई देते हैं, उन्हें अपने संबंधित सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए अंतिम नियुक्तियों को सुरक्षित करने के लिए दस्तावेज सत्यापन दौर में शामिल होना होगा। दस्तावेज सत्यापन उम्मीदवारों को अपने नाम के साथ उल्लिखित डिवीजनल हेड को अपने मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेज का सत्यापन 3 अक्टूबर को आयोजित होगी। 

पहली लिस्ट अगस्त में हुई थी जारी
बता दें, जीडीएस भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी हुई थी। इस लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 3 सितंबर, 2024 तक या उससे पहले अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के सामने उल्लिखित डिवीजनल प्रमुख के माध्यम से अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने का समय दिया गया था। ग्रामिक डाक सेवकों की कुल 44,228 ग्रामिक डाक सेवक के पद भरे जाएंगे। 

ऐसे डाउनलोड करें मेरिट सूची

  • ऑफिशियल वेबसाइट-indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर, बाईं ओर "Candidate Corner" खोजें। 
  • "GDS Online Engagement Schedule, जुलाई-2024 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार" नामक लिंक खोजें। 
  • उन क्षेत्रों की सूची दिखाई देगी जिनके लिए India Post GDS 2nd मेरिट लिस्ट 2024 जारी की गई है।
  • जिस सर्कल के लिए आपने आवेदन किया था उसे चुनें और Click करें।
  • अपने संबंधित सर्कल के लिए Merit List PDF डाउनलोड करें।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना roll number खोजे।