India Post GDS Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए भारतीय डाक में काम करने का सुनहरा अवसर है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बपर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए नोटिपिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। 

कुल इतने पदों पर होगी भर्ती
बता दें, यह भर्ती वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है। इस भर्ती के माध्यम से शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/ पदों को भरा जाएगा।  इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 08 अगस्त, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 44228 पदों को भरा जाएगा।

इन राज्यों मे होगी नियुक्तियां
देश भर के 23 राज्यों में नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमें आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है। वहीं इस पद के लिए एससी एसटी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होगा। उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं  देना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों को सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन पत्र भर कर जमा कर दें।
  • आखरी में आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।