India Post GDS Result 2024: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

India Post GDS Merit List 2024
X
India Post GDS Merit List 2024
India Post GDS Result 2024: चयन सूची 10वीं के अंकों के आधार पर बनाई गई है। कुल  44,228 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। यदि पद खाली रह जाते हैं तो अतिरिक्त मेरिट सूची जारी की जा सकती है।

India Post GDS Result 2024: इंडिया पोस्ट ने मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 की पहली मेरिट जारी कर दी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के अब दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा कर चेक कर सकते हैं।

44,228 खाली पदों पर होगी भर्ती
चयन सूची 10वीं के अंकों के आधार पर बनाई गई है। कुल 44,228 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न डाक सर्किलों में भर्ती की जाना है। बता दें कि यदि पद खाली रह जाते हैं तो अतिरिक्त मेरिट सूची जारी की जा सकती है।

ऐसे करें डाउनलोड
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का परिणाम indiapostgdsonline.cept.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और मेरिट सूची में अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही योग्य उम्मीदवारों को जीडीएस पदों के चयनित माना जाएगा। यदि इस प्रक्रिया के बाद पद खाली रह जाते हैं तो अतिरिक्त मेरिट सूची जारी की जाएगी।

15 जुलाई से आवेदन प्रारंभ
बता दें कि इंडिया पोस्ट ने इन पदों के लिए 15 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन मांगे थे। आवेदकों को सलाह ही जाती है कि वे अगली मेरिट सूचियों और चयन प्रक्रिया के बाद के दौर के अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story