भारतीय डाक विभाग में एक बार फिर 1899 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए एक महीना पहले नोटिफिकेशन जारी किया था। ये भर्ती डाक विभाग में मेधावी खिलाड़ियों के लिए है।
जो आवेदन करना चाहते हैं, आधिकारिकवेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें,आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार फॉर्म में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद संशोधन विंडो बंद कर दी जाएगी। इन पदों पर बिना परीक्षा चयन के चयन किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
1.सहायक, छंटाई साहयक
2.डाकिया
3.मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ
आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से प्रारंभ हुई थी, अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी। आवेदन में सुधार के लिए 10 से 14 दिसंबर 2023 तक समय निर्धारित किया गया है।
रिक्तियां
भारतीय डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1899 पद भरे जाएंगे। जिनमें से 598 पद पोस्टल असिस्टेंट के लिए होंगे। 143 पद सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए निर्धारित किए गए हैं। 585 पद पोस्टमैन के लिए व 3 पद मेल गार्ड के लिए और 570 पद एमटीएस के लिए होंगे।
उम्र सीमा
डाक सहायक पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।छंटाईसहायक के लिए 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
डाकिया के लिए 18 साल से 27 साल के बीच आयु सीमा रखी गई है।
सैलरी
डाक सहायक ग्रेड 4 की सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये होगी।
छंटाई सहायक ग्रेड 4 की सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये होगी।
डाकिया ग्रेड 3 की सैलरी 21,700 रुपये से 69,100 रुपये होगी।
मले गार्ड ग्रेड 3 की सैलरी 21,700 रुपये से 69,100 रुपये होगी।
मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रेड 1 की सैलरी 18,000 रुपये से 56,900 रुपये होगी।
आवेदन शुल्क
इसके लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए हो सकेगा।