Indian Army JAG Entry 2025 : भारतीय सेना ने 35वीं जज एडवोकेट जनरल (JAG) एंट्री स्कीम 2025 के तहत अविवाहित पुरुष और महिला कानून स्नातकों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत योग्य उम्मीदवारों को भारतीय सेना की जेएजी शाखा में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों के पदों पर काम करने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार 28 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8 पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 4 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4 पद महिला उम्मीदवारों के लिए है। 

शैक्षिक योग्यता  
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास एलएलबी (LLB) डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होना चाहिए। इसके साथ ही  उम्मीदवार को CLAT PG परीक्षा 2024 में सम्मिलित होना अनिवार्य है। 

पंजीकरण  
उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए। 

योग्यता 
उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा  
आवेदक की आयु 01 जुलाई, 2025 तक 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अर्थात, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। 

वेतन मान 
बता दें, उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में CLAT PG स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को SSB (Services Selection Board) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह प्रक्रिया मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। उसके बाद, उम्मीदवारों का इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 से पहले सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन पूरा करना होगा।