INDIAN ARMY: भारतीय सेना ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSC-MO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें, 16 जुलाई से इन पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे। 4 अगस्त या उससे पहले Apply कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 450 पद भरे जाएंगे।
पदों की संख्या
मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद- 450
पुरुष उम्मीदवार – 338
महिला उम्मीदवार- 112
यह है क्राइटेरिया
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS या पीजी की डिग्री होना जरूरी है। एमबीबीएस वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल वहीं पीजी डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है।
इतनी है आवोदन फीस
भारतीय सेना में इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें बतौर सैलरी करीब 85,000 रुपए हर महीने दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। यानी इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इंटरव्यू में पास होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट देना होगा।